एक हजार लोगों को बांटे मिट्टी के दीये

Share

-मिट्टी के दीये से मनाए स्वच्छता वाली दिवाली

-नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक के लोगों को किया जागरूक

ऋषिकेश, 09 नवंबर (हि स )। स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन की ओर से “ स्वच्छता वाली दिवाली “ अभियान के तहत एक हज़ार लोगों को मिट्टी के दीये बाँटे गए। इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को ईको फ़्रेंडली दिवाली मनाई जाए।

गुरुवार को योगनगरी ऋषिकेश के नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक के गीताभवन नंबर 4, 5 व 6 सहित वानप्रस्थ आश्रम कर्मचारी कालोनी,बिहारी मोहल्ला, जौंक गाँव, किरमोला में रहने वाले लोगों को मिट्टी के दीये बांटे गए। संस्था के स्वयंसेवी मनोज पासवान ने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए हम सभी को स्वच्छता वाली दिवाली मनाने की ज़रूरत है। तभी पर्यावरण का संरक्षण हो सकता है।

तो आइए इस बार स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कर कर रही स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन के “ स्वच्छता वाली दिवाली “ अभियान से जुड़े और संकल्प ले की इस बार ईको फ़्रेंडली दिवाली मनायेंगे। प्लास्टिक से बनी लड़ियों या अन्य चीज़ों का प्रयोग नहीं करेंगे। इसके बदले मिट्टी के दीयों से, पीपल, अशोक, आम के पत्तों सहित फूलों से घरों को सजाएँगे तभी हमारा ईको फ़्रेंडली दिवाली का संकल्प पूरा होगा।

संस्था के प्रबंध निदेशक एससी राय ने कहा कि संस्था द्वारा दिवाली तक लोगों को ईको फ़्रेंडली दिवाली मनाए इसके प्रति जागरुक किया जाएगा।

इस अवसर पर जितेंद्र पासवान, रमेश कुमार, केदार पासवान, कन्हैया, मुकेश पासवान, दुलो सिंह, विकास पासवान, रवि पासवान, दीपक पासवान, मनोरंजन पासवान, छबीला पासवान, रामनंदन पासवान, काजल देवी, इंद्र कला देवी आदि थे।