आप का आरोप, मप्र में भाजपा नेता दे रहे माफियाओं को संरक्षण

Share

02HREG404 आप का आरोप, मप्र में भाजपा नेता दे रहे माफियाओं को संरक्षण

भोपाल, 2 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश में शराब, शिक्षा से लेकर वन और रेत माफियाओं को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा राज नहीं बल्कि माफिया राज चल रहा है। माफियाओं के बुलंद हौसलों को देखकर लग रहा है कि सरकार भाजपा की नहीं बल्कि माफियाओं की है। सबकुछ उनके मुताबिक और मर्जी से चल रहा है।

रानी अग्रवाल ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि मध्य प्रदेश में हर तरह का माफिया सक्रिय है। शराब माफिया, वन माफिया, शिक्षा माफिया, रेत माफिया सब मिलकर प्रदेश को खोखला कर रहे हैं लेकिन सरकार उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।

रानी अग्रवाल ने कहा कि सरकार को करोड़ों का राजस्व नुकसान तो हो रहा है साथ ही माफियाओं की गुंडागर्दी के कारण गांव के लोग भी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि सूबे में चल रहे माफिया राज पर लगाम लगाए। ठोस कार्रवाई करे।