बच्चों को बताये गये मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के तरीके

Share

19HREG142 बच्चों को बताये गये मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के तरीके

लखनऊ, 19 मई (हि.स.)। मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए शुक्रवार को वृंदावन कॉलोनी सेक्टर 8 में स्काईलार्क वर्ल्ड विद्यालय के बच्चों को जागरूक किया गया। फैमिली हेल्थ इंडिया के वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बच्चों को डेंगू व मलेरिया व चिकनगुनिया से बचाव के उपाय बताये।

मलेरिया निरीक्षक जितेंद्र कुमार थारु ने बताया कि सभी को हर रविवार को अपने अपने घरों में जमे हुए पानी की निकासी जरूर करें। इसके अलावा कूलर, फ्रिज के पीछे ट्रे, टूटे-फूटे बर्तन को साफ कर हम डेंगू जैसी बीमारी से बच सकते हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य गुंजन मेहरोत्रा ने बताया कि हमारे विद्यालय में हर हफ्ते गमलों की सफाई के साथ-साथ दवा का भी छिड़काव कराया जाता है और विद्यालय में मच्छर रोधी पौधे भी लगे हुए हैं। इस अवसर पर रजत कुमार सिंह, प्रधानाध्यापिका हनी सलूजा, शिक्षक रुचि , प्रिया पाल और सुधीर मौजूद रहे।