भोपाल: गौ-रक्षा संकल्प सम्मेलन के चलते बदली शहर की यातायात व्यवस्था

Share

12HREG8 भोपाल: गौ-रक्षा संकल्प सम्मेलन के चलते बदली शहर की यातायात व्यवस्था

भोपाल, 12 मई (हि.स.)। राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में शुक्रवार को गौ-रक्षा संकल्प सम्मेलन एवं एम्बुलेंस का लोकार्पण कार्यक्रम है। इसके चलते शुक्रवार सुबह 8 बजे से ही शहर की यातायात व्यवस्था बदल दी गई है। कई रूट डायवर्ट किए गए हैं तथा कुछ जगहों पर वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई है।

यातायात पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के चलते सुबह आठ बजे से ट्रेफिक डायवर्सन किया गया है, जो कार्यक्रम के समाप्त होने तक जारी रहेगा। इसके अनुसार रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज की तरफ जाने वाली दो पहिया व चार पहिया गाड़ियां बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू तिराहा, लिली टॉकीज होते हुए भारत टॉकीज की तरफ जा सकेंगी। टी.टी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की तरफ जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए आवाजाही कर सकेंगी।

लाल परेड ग्राउंड की तरफ जाने वाले रास्ते बंद

लाल परेड ग्राउंड की तरफ जाने वाले रास्तों पर सभी तरह की गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की तरफ वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित है।

एमवीएम मैदान, एमएलए रेस्ट हाउस में पार्क होंगी बसें

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में बसें आ रही हैं। इनकी पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। इसके अनुसार इंदौर, देवास, सीहोर से आने वाली बसें लालघाटी चौराहा, वीआईपी रोड, रेतघाट, पॉलिटेक्निक चौराहा, गांधी पार्क होते हुए पार्किंग स्थल एमवीएम कॉलेज मैदान पहुंचेंगी। वहीं, विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद रोड से आने वाली बसें बोर्ड ऑफिस, कोर्ट चौराहा, होमगार्ड लाईन टर्निंग होते हुए पार्किंग स्थल एमएलए रेस्ट हाउस परिसर में बनाई गई पार्किंग पहुंचेंगी।