सलकनपुर में तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव का सोमवार को होगा भव्य शुभारंभ

Share

28HREG305 सलकनपुर में तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव का सोमवार को होगा भव्य शुभारंभ

भोपाल, 28 मई (हि.स.)। देवीधाम सलकनपुर में 29 मई से 31 मई तक तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान सलकनपुर में अनेक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। देवी लोक महोत्सव 31 मई को आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। इसी दिन देवी लोक महोत्सव की आधारशिला भी रखी जाएगी।

समारोह में एक लाख से अधिक नागरिक शामिल होंगे। देवीधाम सलकनपुर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव का 29 मई से भव्य शुभारंभ होगा। देवी लोक महोत्सव के प्रथम दिन महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में ऑनलाइन पंजीयन के अतिरिक्त व्हॉट्सएप से भी पंजीयन किए गए है। पहले दिन की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए 1425 टीमों ने पंजीयन कराया है। इन प्रतियोगिता में कुल 9280 प्रतिभागी भाग लेंगे।

जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों ने सभी नागरिकों से देवी विजयासन के धाम को सुसज्जित करने और महाकाल लोक की तर्ज पर बनने जा रहे देवी लोक की परिकल्पना को साकार करने वाले इस देवीलोक महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए तीन मंच

देवी लोक महोत्सव में कार्यक्रम आयोजन के लिए तीन मंच बनाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर मां नव दुर्गा पंडाल लगाया गया है, जिसमें माता के नौ रूपों को मूर्ति के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। धर्मगुरुओं, कथावाचकों तथा पंडितों के बैठने के लिए अलग से मंच बनाया गया है। कार्यक्रम स्थल पर विजयासन धाम सलकनपुर तब और अब प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही देवी लोक का मॉडल भी प्रदर्शित किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम तथा नगर से आने वाली शिला एवं चुनरी के संकलन के लिए काउंटर बनाए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय वन एवं जनजाति कला पर आधारित उत्पाद की प्रदर्शनी तथा महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

29 मई को आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं की समय सारणी

देवी लोक महोत्सव में 29 मई को आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए कुल 1425 टीमों ने पंजीयन कराया है। इन प्रतियोगिता में कुल 9280 प्रतिभागी भाग लेंगे। देवी धाम सलकनपुर में दोपहर 2:00 बजे देवी लोक महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक रंगोली प्रतियोगिता, 5:00 से 6:00 बजे तक कलश एवं पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिता तथा मिट्टी के दिए सजाओ प्रतियोगिता, 6:00 से 7:00 बजे तक 6 से 12 वर्ष तथा 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए माता का श्रृंगार प्रतियोगिता, 7:00 से 8:00 बजे तक महिला भजन मंडल द्वारा भजन प्रतियोगिता, 8:00 से 9:00 बजे तक 51 हजार दीप का प्रज्वलन तथा 9:00 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

देवी लोक महोत्सव में 29 मई को होने वाली प्रतियोगिताएं एवं पुरस्कार राशि

देवी लोक महोत्सव में 29 मई को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय 21 हजार तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये एवं 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कलश एवं पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार, तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये एवं 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार, मिट्टी के दीए सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय 21 हजार, तृतीय 11 हजार एवं 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। देवीलोक महोत्सव में महिला भजन मंडल द्वारा भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रथम एक लाख 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपये, तृतीय 51 हजार एवं 50 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। देवीलोक महोत्सव में 6 से 12 वर्ष की बालिकाओं एवं 12 से 18 वर्ष की बालिकाओं के लिए माता का श्रृंगार प्रतियोगिता अलग-अलग आयोजित होगी। जिसमें प्रथम 25 हजार, द्वितीय 21 हजार, तृतीय 11 हजार एवं सभी प्रतिभागियों को उपहार प्रदान किए जाएंगे। इसके पश्चात 51,000 दीपक का प्रज्ज्वलन किया जाएगा।

देवी लोक महोत्सव में 30 मई को बुधनी विधानसभा की लंगड़़ी भजन प्रतियोगिता

देवी लोक महोत्सव के दूसरे दिन 30 मई को पुरूष वर्ग की लंगड़़ी भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बुधनी विधानसभा की अनेक मण्डलियां भजनों की प्रस्तुति देंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मंडलियों में से प्रथम आने वाली मंडली को एक लाख 51 हजार रुपये, द्वितीय मण्डली को एक लाख रुपये तथा तृतीय मण्डली को 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

मुख्य कार्यक्रम दिवस पर आयोजित होने वाली गतिविधियां

देवी लोक महोत्सव में 31 मई को माताजी की चुनरी, शिला, कलश यात्रा निकाली जाएगी। वैदिक रीति से स्वस्ति गान, मंत्रोच्चार होगा। भूमि पूजन एवं शिला पूजन कार्यक्रम तथा धर्मगुरुओं और कथावाचकों का सम्मान किया जाएगा। देवीलोक मंदिर के स्वरुप पर आधारित वीडियो का प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम में आतिशबाजी के पश्चात प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।