16HREG268 रतलाम : केंद्रीय मंत्री वर्मा ने 165 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए
रतलाम, 16 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प अनुसार मंगलवार को केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा की उपस्थिति में रोजगार मेले में शासकीय सेवाओं के नियुक्ति पत्र चयनित उम्मीदवारों को प्रदान किए गए।
इस दौरान सांसद गुमान सिंह डामोर ,विधायक चैतन्य काश्यप ,विधायक डॉ.राजेंद्र पांडे ,विधायक दिलीप मकवाना सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर 165 युवाओं को शासकीय सेवाओं के नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित हुआ। इस दौरान देश में 71 हजार युवाओं को शासकीय सेवाओं के नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।