रतलाम : जिले में धूलभरी आंधी के साथ ओले गिरे, बस स्टैण्ड का द्वार हुआ धराशायी

Share

28HREG242 रतलाम : जिले में धूलभरी आंधी के साथ ओले गिरे, बस स्टैण्ड का द्वार हुआ धराशायी

रतलाम, 28 मई (हि.स.)। जिले के कई इलाकों में रविवार को धूलभरी आंधी के साथ बारिश हुई और कहीं-कहीं ओले भी गिरे। जावरा नगर में बस स्टैण्ड का मुख्य द्वार धराशायी हो गया।

रविवार को प्रात: से ही जिले के कई इलाकों में मौसम ने करवट ली और कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बारिश हुई तो कही निंबू के आकार के ओले गिरे। जावरा में तो इतनी तेज ओलावृष्टि हुई कि सारी सडक़े ओलों से ढक गईं। कई जगह बिजली के पोल भी गिरे। जिले के सैलाना,शिवगढ़, सरवन, बड़ावदा, अडवानिया, धराड़ सहित कई इलाकों में बारिश के कारण सडक़े तरबतर हो गई। पौधे और वृक्ष भी धराशायी हो गए। कई स्थानों पर ओलावृष्टि से काफी नुकसान भी हुआ है।

ग्राम डूमाहेड़ा में तेज हवा के साथ एक मकान भी गिर गया, जिससे महिला घायल हो गई, महिला को लोडिंग वाहन की मदद से जावरा अस्पताल लाया गया। इसी क्षेत्र में एक गाय का सिर भी पेड़ गिरने से बूरी तरह फट गया। ढोढर में आंधी ओलावृष्टि से घरों की छतों के पतरे उड़ गए। कई दुकानों के बाहर लगे छाव के पतरे, प्लास्टिक, पन्नियां भी हवा के कारण उड गए, जिससे लोग परेशान होते रहे।