एमपी पीएससी की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज

Share

21HREG2 एमपी पीएससी की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज

– 52 जिला मुख्यालयों पर दो सत्रों में होगी परीक्षा, तीन लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

भोपाल, 21 मई (हि.स.)। मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग (एमपी-पीएससी) की संयुक्त राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा – 2022 आज (रविवार को) रविवार प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों पर दो सत्रों में संपन्न होगी। पहला सत्र प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक एवं दूसरा सत्र दोपहर 2.15 से शाम 4.15 बजे तक आयोजित होगा। आयोग के मुताबिक, 442 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में तीन लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने बताया कि भोपाल के 51 शिक्षण संस्थाओं में परीक्षा सम्पन्न होगी और परीक्षा में भोपाल के कुल 23 हजार 945 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। राज्यसेवा परीक्षा-2022 की परीक्षा की निष्पक्षता के लिए संभागवार पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। प्रदेशभर के 52 जिलों के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा होगी। परीक्षा से जुड़ी गतिविधियों पर पर्यवेक्षक निगरानी रखेंगे। साथ ही परीक्षार्थी किसी भी तरह की गड़बड़ी व अव्यवस्था के बारे में इन्हें शिकायत कर सकेंगे।

मप्र लोकसेवा आयोग ने दिसंबर 2022 में राज्य सेवा परीक्षा-2022 का कार्यक्रम घोषित कर आवेदन 16 फरवरी तक मंगवाए गए थे। आयोग द्वारा इस परीक्षा के माध्यम से 427 विभिन्न पदों के लिए परीक्षार्थियों का चयन किया जाएगा। इनमें डिप्टी कलेक्टर के 27 पदों के साथ 150 से ज्यादा पद द्वितीय श्रेणी और 240 से ज्यादा पद तृतीय श्रेणी के शामिल हैं। इसके अलावा राज्य वनसेवा-2022 में कुल 15 पद घोषित किए गए हैं।