छानबे विधानसभा उप चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

Share

10HREG2 छानबे विधानसभा उप चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

– मतदाताओं को लुभाएंगे सखी व माडल बूथ

– मतदान के दौरान भ्रमणशील रहेंगे अधिकारी

मीरजापुर, 09 मई (हि.स.)। छानबे विधानसभा उप चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार को प्रत्येक मतदेय स्थलों के लिए राजकीय पालीटेक्निक बथुआ से पोलिंग पार्टी रवाना की गई। सेक्टर मजिस्ट्रेटों के अनुसार सभी पोलिंग पार्टियां अपने मतदेय स्थलों पर पहुंच चुकी हैं।

पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर प्रेक्षक सामान्य देवेन कुमार प्रधान, जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्रीलक्ष्मी वीएस ने भ्रमण कर निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छानबे विधानसभा के अंतर्गत कुल 301 मतदान केन्द्रों व 444 मतदेय स्थलों पर 363774 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। विधानसभा अंतर्गत 38 क्रिटिकल मतदान केंद्र एवं 71 मतदेय स्थल हैं। निर्वाचन में लगभग 1200 कर्मचारी लगाए गए हैं। मतदेय केंद्र संख्या 38 प्राथमिक विद्यालय खजुरी को सखी बूथ तथा मतदान स्थल संख्या 37 बापू उपरौध इंटर कालेज लालगंज एवं मतदेय स्थल संख्या 105 व 106 प्राथमिक विद्यालय देवहट ड्रमडगंज को माडल बूथ बनाया गया है। सभी मतदान स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स, पुलिस बल सहित अन्य बलों की तैनाती की गई है। मतदान के दौरान क्षेत्र में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी भ्रमणशील रहेंगे।