नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड भारत दौरे पर रवाना

Share

31HINT3 नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड भारत दौरे पर रवाना

काठमांडू, 31 मई (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड भारत दौरे पर रवाना हो गए हैं। वह आज काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से नेपाल एयरलाइंस की नियमित उड़ान से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए।

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रचंड की यह पहली विदेश यात्रा है। प्रधानमंत्री प्रचंड के साथ पांच मंत्री, डेढ़ दर्जन सचिव और संयुक्त सचिव, उद्योगपति, पत्रकार शामिल हैं। साथ में उनकी बेटी गंगा दहल भी हैं।वह 3 जून को नेपाल लौटेंगे। इस यात्रा के दौरान प्रचंड बिजली कारोबार पर फोकस करते हुए भारत से बात करेंगे।