अम्बेडकर पार्क में हाथी की मूर्तियों की बढ़ाई जा रही चमक

Share

22HREG60 नमामि गंगे ने त्रिलोचन घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

वाराणसी, 22 मई (हि.स.)। नमामि गंगे के सदस्यों ने सोमवार को त्रिलोचन घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान घाट पर उपस्थित नेमी स्नानार्थियों ने भी इसमें भागीदारी की। स्वच्छता अभियान के बाद गंगा और त्रिलोचन महादेव की आरती उतारकर सभी के लिए सुख-समृद्धि की कामना की गई। लाउडस्पीकर से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

संस्था के काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि काशीखण्ड के अनुसार त्रिलोचन महादेव मंदिर और घाट शिव के तीसरे नेत्र को समर्पित है। त्रिलोचन घाट के तट पर गंगा में नर्मदा एवं पिप्पिला नदियों का अदृश्य रूप में संगम होता है। ये तीनों नदियां शिव के तीनों नेत्र के समान हैं। इसलिये घाट का नाम त्रिलोचन घाट पड़ा है। उन्होंने कहा कि काशी के अद्भुत, आध्यत्मिक और अलौकिक घाटों की स्वच्छता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। स्वच्छता जागरूकता में बीना गुप्ता, दुर्गा सेठ, अखिलेश, प्रिया सेठ, लालू पांडेय आदि ने भी भागीदारी की।