मंदसौर की हॉकी खिलाड़ी अदिति का जापान एशिया कप के लिए चयन

Share

11HSPO15 मंदसौर की हॉकी खिलाड़ी अदिति का जापान एशिया कप के लिए चयन

मंदसौर, 11 मई (हि.स.)। 2 से 11 जून 2023 तक जापान मैं होने वाली जूनियर एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया टीम में मंदसौर की अदिति माहेश्वरी को भी चयन गया।

यह जानकारी गुरूवार को हाकी मंदसौर के सचिव अविनाश उपाध्याय व अध्यक्ष कुलदीप सिंह सिसोदिया ने दी उन्होंने बताया कि अदिति 18 सदस्य भारतीय टीम में एकमात्र मध्यप्रदेश की खिलाड़ी है । अभी पिछले 1 वर्ष से अदिति बेंगलुरु मैं चल रहे इंडिया कैंप में प्रशिक्षण ले रही थी।

अदिति की हॉकी की शुरुआत कक्षा 6 टी से हुई इसके बाद मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे फीडर सेंटर मंदसौर की नियमित खिलाड़ी रही यहीं से उसने राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया इसके बाद ग्वालियर अकैडमी में चयन हुआ जहां परमजीत सिंह बरार जैसे बड़े प्रशिक्षकों का सानिध्य मिला अदिति इससे पहले हालैंड व इंग्लैंड दोरा भी कर चुकी है। ज्ञात रहे एशिया कप की प्रथम द्वितीय तृतीय टीम जूनियर वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई होगी।