07HENT5 ‘गोदी में सांवरिया’ गीत में दिखी रितेश और माही की जोड़ी
मुंबई, 07 मई (हि.स.)। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे के इन दिनों एक के बाद एक कई गाने रिलीज हो रहे हैं। इसी कड़ी में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रितेश पांडेय और सिंगर सृष्टि भारती का नया लोकगीत ‘गोदी में सांवरिया’ रिलीज किया गया है।
इस गाने को रितेश पांडेय और सिंगर सृष्टि भारती ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इस गाने में माही और रितेश की जोड़ी कमाल की लग रही है। अब तक के करियर में रितेश ने कई हिट फिल्मों के साथ सुपरहिट गाने भी दिए हैं। माही श्रीवास्तव के भी कई गाने यू-ट्यूब पर मिलेनियम क्लब में शामिल होकर धूम मचा रहे हैं। इस गाने में रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव की शानदार एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। ‘गोदी में सांवरिया’ सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इसके लिरिक्स अनूप राय ने लिखे हैं। गाने को म्यूजिक धमेंद्र चंचल ने दिया है। ‘गोदी में सांवरिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसका निर्देशन रवि पंडित ने किया है। इसके कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता, कॉस्ट्यूम बादशाह खान, एडिट दीपक पंडती और डीआई रोहित ने किया है।