शौर्य और स्वाभिमान के प्रतीक है महाराणा प्रतापः मंत्री डॉ. शाह

Share

23HREG3 शौर्य और स्वाभिमान के प्रतीक है महाराणा प्रतापः मंत्री डॉ. शाह

– नागौद में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह

सतना, 22 मई (हि.स.)। प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुवर विजय शाह ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप देश के शौर्य और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। महान वीर पुरुषों की जीवनी और उनके कृतित्व का परिचय आने वाली पीढ़ियों को कराना जरूरी है, ताकि नई पीढ़ी अपने देश की सास्कृतिक विरासत से सीखकर अपना भविष्य उज्जवल रख सके।

मंत्री डॉ. शाह सोमवार शाम को नागौद में आयोजित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराज शीवेन्द्र सिंह ने की। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा सिंह, पूर्व अध्यक्ष कामक्षा कुमारी सिंह, बिग्रेडियर देवेन्द्र सिंह, सेवा निवृत्त प्रोफेसर धीरेन्द्र सिंह, प्रीतेन्द्र सिंह, मनीष प्रताप सिंह सहित कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने महाराणा प्रताप, महाराज छत्रसाल सिंह और नागौद के एडवोकेट स्व. गजेन्द्र सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का आयोजन 38 वर्षों से प्रताप समिति नागौद द्वारा किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप की जयंती पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया।

उन्होंने राज्य स्तर पर पहली बार बड़ी शान और धूमधाम से महाराणा प्रताप जयंती समारोह भी आयोजित कर अनेक घोषणायें भी की है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप और महाराजा छत्रसाल सिंह देश की अनूठी प्रतिभाएं रही हैं, जिन्होंने हिन्दुस्तान को मान, सम्मान और शौर्य के साथ गर्व से जीना सिखाया।

आयोजकों की मॉग पर प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि नागौद के अगोल मैदान में महाराणा प्रताप की भव्य कांस्य प्रतिमा स्थापित की जाये। उन्होंने कहा कि ये प्रतिमा भावनाओं के साथ जन सहयोग से स्थापित की जाये। प्रभारी मंत्री ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लिये एक लाख 38 हजार रुपये स्वयं के वेतन से देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नागौद में प्रतिमा के साथ नगर पंचायत द्वारा आडीटोरियम भी बनाने के प्रयास किये जाये।

प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि प्रतिमा के अनावरण अवसर पर शास्त्रीय संगीत का बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम और नगर भोज भी आयोजित किया जाये। कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने अगोल मैदान का नामकरण महाराणा प्रताप के नाम से करने की मॉग भी की।

इस अवसर पर नागौद क्षेत्र के सुरेन्द्र सिंह पूर्व व्याख्याता, विक्रम सिंह पूर्व सीसीएफ, डॉ. अतुल सिंह प्रोफेसर मेडीकल कॉलेज को प्रताप सम्मान और कथक नृत्यागंना प्रीति सिंह परिहार एवं राष्ट्रपति से पुरूस्कृत एनएसएस की छात्रा अर्चना कुशवाहा को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में आयोजक गणों ने प्रभारी मंत्री डॉ. कुवर विजय शाह को साफा बांधकर सम्मानित किया।