(अपडेट) खंडवा के खानशाह वाली क्षेत्र में एनआईए ने मारा छापा

Share

16HREG401 (अपडेट) खंडवा के खानशाह वाली क्षेत्र में एनआईए ने मारा छापा

खंडवा, 16 मई (हि. स.)। शहर में आतंकी गतिविधियों को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। कोलकाता एनआईए की टीम ने शहर के मोघट थाना क्षेत्र के खानशाह वाली में एक आतंकी की निशानदेही पर छापामार कार्रवाई की है। दो माह पूर्व आईएस से जुड़े अब्दुल रकीब को पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। मामला अब एनआईए के पास है। कोलकाता एनआईए ने मंगलवार को रकीब के घर छापा मारा है। स्थानीय पुलिस की टीम भी इस दौरान साथ रही।

मंगलवार सुबह कोलकाता नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम ने खंडवा के मोघट थाना अंतर्गत आने वाले खानशाह वाली क्षेत्र में छापा मारा। एनआईए यहां जनवरी में बंगाल एसटीएफ द्वारा पकड़े गए आतंकी अब्दुल रकीब के घर पहुंची। रकीब के घर पहुंचकर टीम ने यहां जांच पड़ताल की है। एनआईए के साथ स्थानीय पुलिस की टीम भी साथ रही। एनआईए की टीम अभी भी शहर में ही है। रकीब से मिले इनपुट के आधार पर यह पूरी कार्रवाई की जा रही है। खंडवा एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि कोलकाता एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस की मांग की थी। यह टीम कोलकाता एसटीएफ द्वारा पकड़े गए एक आतंकी की निशादेही पर मोघट थाना क्षेत्र में कार्रवाई करने आई है। खबर लिखे जाने तक शहर में एनआईए की कार्रवाई अभी भी जारी है। मोघट थाना के साथ कोतवाली क्षेत्र में भी जांच पड़ताल की जा रही है।