अनूपपुर: दो दिन में शराब दुकान नहीं हटाई तो होगा उग्र आंदोलन, ग्रामीणों ने दी चेतावनी

Share

16HREG264 अनूपपुर: दो दिन में शराब दुकान नहीं हटाई तो होगा उग्र आंदोलन, ग्रामीणों ने दी चेतावनी

अनूपपुर, 16 मई (हि.स.)। जिला मुख्यीलय सहित जिले की कई शराब दुकानों का स्थान बदलने का लगातार विरोध हो रहा है। दुकानों कों हटाने को लेकर ज्ञापन भी दिया गया। इसमें से कुछ दुकानों को हटा लिया गया। वहीं कुछ दुकानें अभी भी संचालित है। इसको लेकर लगातार विरोध जारी है। विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बसनिहां साधाटोला में संचालित अवैध रूप से देशी-विदेशी मदिरा दुकान को पंचायत क्षेत्र के बाहर संचालित कराने को लेकर पहले भी कई बार ज्ञापन दिया गया। ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी है कि दो दिन में ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत शराब दुकान नहीं हटाई गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत बसनिहां साधाटोला में देशी-विदेशी मदिरा दुकान अवैध रूप से संचालित हो रही है। इसे बंद कराने को लेकर ग्राम सभा में प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसमें ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत संचालित मदिरा दुकान को बंद कराने के लिए सर्व सहमति से निर्णय लिया गया। इसके पूर्व भी ग्राम वासियों ने दुकान बंद कराने के लिए आंदोलन किया। इसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पुष्पराजगढ़, आबकारी अधिकारी जिला अनूपपुर ने मौखिक आश्वासन देकर 4 दिनों में दुकान ग्राम पंचायत से बाहर संचालित करने के लिए कहा गया। लेकिन आज तक मदिरा दुकान को नहीं हटाया गया।

ग्रामीणों ने कहा कि देसी-विदेशी मदिरा दुकान को ग्राम पंचायत बसनिहां क्षेत्रान्तर्गत से बाहर संचालित किए जाए। यदि 2 दिन के अंजर नहीं हटाया गया, तो ग्राम पंचायत बसनिहां के ग्राम वासी बिना पूर्व सूचना दिए उग्र आंदोलन करेंगे। इसकी जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी।