07HINT2 टेक्सस के शॉपिंग माल में खूनखराबा, बंदूकधारी हमलावर भी मारा गया
वाशिंगटन, 07 मई (हि.स.)। अमेरिका के टेक्सस के एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल (शॉपिंग मॉल) में भीषण गोलीबारी हुई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खूनखराबे में पांच लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक तौर पर इस घटना में नौ लोगों के घायल होने की सूचना दी गई है। घायलों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने हमलावर बंदूकधारी को मारकर मॉल को खाली करा लिया है। यह जानकारी एलन पुलिस विभाग ने दी है।
एलन पुलिस विभाग ने कहा है घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एलन प्रीमियम आउटलेट मॉल डलास के उत्तर में लगभग 25 मील की दूरी पर है। अमेरिकी सांसद कीथ सेल्फ ने मॉल में हुई गोलीबारी की घटना पर दुख जताया है। सनद रहे, इससे पहले 03 मई को अटलांटा में चिकित्सा केंद्र की 11वीं मंजिल पर प्रतीक्षालय में एक बंदूकधारी ने गोलियां बरसाकर कर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था। शूटर ने पांच लोगों को गोली मारी थी।