मप्र : पहले दो चरण में 34 जिलों में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की होगी एफएलसी

Share

31HREG218 मप्र : पहले दो चरण में 34 जिलों में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की होगी एफएलसी

– मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को भी किया जाएगा सूचित

भोपाल, 31 मई (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। पहले दो चरण में 34 जिलों में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की जिला स्तर पर एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) के लिए संबंधित जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं। यह जानकारी बुधवार को जनसंपर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने दी।

उन्होंने बतया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य 7 एवं 10 जून को किया जाएगा। जिला स्तर पर होने वाला यह कार्य बेल (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बेंगलुरू) के इंजीनियर्स द्वारा किया जाएगा। इसकी सूचना जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को भी दी जाएगी।

7 जून को 15 जिलों में एफएलसी होगी

7 जून को 15 जिलों में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी का एफएलसी होगी। इसमें गुना, निवाड़ी, रीवा, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, मंडला, बैतूल, भोपाल, आगर-मालवा, देवास, रतलाम, मंदसौर, नीमच एवं मुरैना जिला शामिल है।

10 जून को 19 जिलों में एफएलसी होगी

10 जून को 19 जिलों में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी की एफएलसी होगी। इसमें श्योपुर, भिंड, दतिया, अशोकनगर, छतरपुर, पन्ना, सतना, सिंगरौली, उमरिया, सिवनी, नरसिंहपुर, हरदा, नर्मदापुरम, सीहोर, शाजापुर, बुरहानपुर, बड़वानी, झाबुआ एवं धार जिला शामिल है।