29HREG35 बाराबंकी: डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलटी,12 यात्री घायल
बाराबंकी, 29 मई (हि.स.)। मसौली थाना क्षेत्र में सोमवार को डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल हुए है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, वैशाली एक्सप्रेस की डबल डेकर बस दिल्ली से 70 सवारियों को लेकर गोण्डा जा रही थी। सोमवार की भोर प्रहर चार बजे मसौली चौराहा पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना के बाद यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मच गई। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों ने पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला। हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल और चुटहिल हुए है। कुछ तो बिना इलाज कराए ही निकल गए। मसौली पुलिस ने गोण्डा निवासी परमहंस (25), जूली (28), अमर केश (30), संजय शुक्ल (36) चालक गायत्री (25) को एम्बुलेंस से सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि चालक का बस पर नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।