सास की हत्या में आरोपित बहू गिरफ्तार

Share

29HREG132 व्यापारियों की समस्या सुनने निरीक्षण पर निकलीं मंडलायुक्त

लखनऊ, 29 मई (हि.स.)। मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब ने सोमवार को लालकुंआ क्षेत्र के व्यापारियों की समस्या सुनी और क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में शहरी माहौल की खामियों को व्यापारियों ने गिनाया तो मंडलायुक्त ने बारिश से पहले उसे दूर करने का आश्वासन दिया।

मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब ने शहर की व्यवस्थाओं को लेकर मौके पर दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सिर्फ लालकुआं ही नहीं, शहर के जिन भी क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं है, उसे दुरुस्त कराया जाए। बारिश से पहले सीवर सफाई का कार्य, अंदरूनी तार बिछाने का कार्य और बिजली के खंभों को व्यवस्थित करने का कार्य पूरा करा लिया जाए।

मौके पर मौजूद व्यापारियों ने कहा कि शहर के मध्य स्थित लालकुंआ क्षेत्र अत्यधिक गतिमान क्षेत्र है। इसके लिए यहां की सीवर, सड़क, बिजली की व्यवस्था दुरुस्त रहनी ही चाहिए। व्यापारियों की बातों का मंडलायुक्त ने संज्ञान लिया है। बारिश से पहले विकास के बिंदुओं पर कार्य कराने का आश्वासन दिया है।