28HREG141 खड़े ट्रक से कार भिड़ी, एक की मौत, चार घायल
कानपुर (कान्हापुर), 28 मई (हि.स.)। बिधनू थाना क्षेत्र में माधवबाग बाजार के पास रविवार सुबह एक अनियंत्रित कार रोड के किनारे खड़े ट्रक में जा भिड़ी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि हादसे में चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
बिधनू थाना प्रभारी सतीश राठौर ने बताया कि हमीरपुर के वीरपुर निवासी श्यामसुंदर (65) उपचार के लिए पत्नी अशोक रानी, बेटे अरविंद, बहू अनीता और चालक ललित के साथ लखनऊ जा रहे थे। माधवबाग बाजार के पास सुबह कार अचानक अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार में सवार पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से सभी को हैलट के लिए भेज दिया गया। जहां उपचार के दौरान श्याम सुंदर की मौत हो गई। अन्य सभी घायलों को उपचार जारी है।
पुलिस कहना है कि कार चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई और कार रोड के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। परिजनों की तहरीर पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।