19HREG19 भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज
देहरादून, 19 मई (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार दोपहर बाद पार्टी मुख्यालय पर शुरू होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री और सह प्रभारी रेखा वर्मा भी मौजूद शामिल होंगी।
बताया गया कि बलवीर रोड पर स्थित पार्टी मुख्यालय पर अपराह्न 3 बजे दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी के साथ सांसद भी शामिल होंगी। बैठक में 30 मई से होने वाले पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान की रुपरेखा पर मंथन के साथ ही जिम्मेदारियां भी सौंपी जा सकती हैं।इस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री एवं महाजनसंपर्क अभियान के प्रभारी तरुण चुघ, उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं।