अनूपपुर: पुरानी ईटीपी से चोरी का 24 टन अवैध कोयला छग ले जाते ट्रक जप्त, चालक के विरूद्ध मामला दर्ज

Share

17HREG37 अनूपपुर: पुरानी ईटीपी से चोरी का 24 टन अवैध कोयला छग ले जाते ट्रक जप्त, चालक के विरूद्ध मामला दर्ज

अनूपपुर, 17 मई (हि.स.)। भालूमाडा पुलिस ने मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात्रि चेकिंग गस्त के दौरान पुरानी ईटीपी से चोरी का 24 टन अवैध कोयला भरा ट्रक विन्ध्या कालरी नोरोजाबाद जिला उमरिया से भिलाई छग ले जाते समय पुलिस ने पकड़ा है। ट्रक चालक के खिलाफ धारा 379,414 ता.हि. 4/21 खान एव खनिज अधि. के तहत मामला दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी भालूमाडा निरीक्षक अजय सिह पवार ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर रात्रि चेकिंग गस्त के दौरान ट्रक क्र.सीजी 04 जेसी 6779 में चोरी का कोयला बुढार जिला शहडोल तरफ से लोड होकर बदरा जमुना के रास्ते बिलासपुर तरफ जाते हुए पकड़ा। ट्रक चालक 45 वर्षीय दिनेश यादव पुत्र ऋषी यादव निवासी ग्राम खमरिया थाना चचाई अनूपपुर से ट्रक में भरे कोयले की ईटीपी मांगने पर पुरानी ईटीपी जिसमें 14 मई 23 को 09.44 की सुबह विन्ध्या कालरी नोरोजाबाद जिला उमरिया से 24 टन 570 किलो कोयला भरा होना तथा उक्त कोयले को 15 मई 23 को 09.24 तक भिलाई जिला दुर्ग छ.ग. पहुंचने का समय लेख था, किन्तु चालक ने पुरानी ईटीपी से अवैध चोरी का कोयला परिवहन करते पाया गया, जिस पर कोयले से भरे ट्रक सहित जप्त कर थाना भालूमाडा लाया गया, जहां चालक दिनेश यादव के विरूद्ध धारा 379,414 ता.हि. 4/21 खान एवं खनिज अधि. के तहत अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है।