पेड़ की डाल गिरने से छात्रा दबी, मौत

Share

21HCRI2 पेड़ की डाल गिरने से छात्रा दबी, मौत

मीरजापुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा राजा गांव में गुरुवार की आधी रात तेज आंधी के बीच आम बीनने गई बीए फाइनल की छात्रा पर पेड़ की डाल गिरने से दबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को न देकर परिजन शव घर ले गए।

सेमरा कलां गांव निवासी रामलली चौरसिया अपने पैतृक आवास पथरही बरेज गांव में परिवार सहित रहते हैं। गुरुवार की देर रात दो बजे के करीब आंधी आई। इस दौरान उनकी बीए फाइनल में पढ़ने वाली बेटी सुनीता उर्फ रमिता चौरसिया (21) आम बीनने के लिए घर के सामने खलिहान में सीमावर्ती गड़बड़ा राजा गांव चली गई। तेज आंधी के कारण आम की विशालकाय डाल छात्रा के ऊपर अचानक टूटकर गिर पड़ी और उसकी दबकर मौत हो गई। मां शांति देवी बेटी को लेने पहुंची तो उसे पेड़ की विशाल डाल के नीचे दबा देख चीखने लगी। कुछ ही देर में परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। आम की डाल को ग्रामीणों के सहयोग से हटाकर छात्रा को बाहर निकाला, लेकिन तब-तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि 25 अप्रैल से मृत पुत्री की परीक्षा होनी वाली थी। वहीं परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते, इसलिए घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी।