भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू की हालत गंभीर

Share

21HINT4 भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू की हालत गंभीर

काठमांडू, 21 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू का हालत गम्भीर है । मालू का ललितपुर के मेडिसिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मालू को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि अन्नपूर्णा पर्वत पर चढ़ाई के दौरान वह रविवार को लापता हो गए थे। गुरुवार सुबह उन्हें 300 मीटर गहरी खाई से जिंदा निकाला गया। उन्हें तत्काल पोखरा के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें पोखरा से हेलीकॉप्टर के जरिए काठमांडू लाया गया।

मालू माउंट अन्नपूर्णा के कैंप थ्री से 5800 मीटर की ऊंचाई से उतरते समय पैर फिसलने से खड्ड में गिर गए थे। अन्नपूर्णा हिमालय नेपाल के पश्चिमी भाग में स्थित है। इसकी ऊंचाई 8091 मीटर है। अन्नपूर्णा पर्वत की चढ़ाई वसंत ऋतु में शुरू होती है।