22HREG2 केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज तीन दिवसीय प्रवास पर आएंगे रीवा
रीवा, 22 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में 24 अप्रैल को पंचायतराज का राष्ट्रीय सम्मेलन रीवा में एसएएफ मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में भाग लेने के लिए केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह आज (शनिवार को) तीन दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार शाम 5.00 बजे हवाई जहाज से प्रस्थान कर शाम 6.20 बजे एयरपोर्ट खजुराहो पहुंचेंगे। खजुराहो से कार द्वारा प्रस्थान कर वे रात 10 बजे रीवा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री सिंह 23 अप्रैल को प्रात: 9.30 बजे एसएएफ मैदान रीवा पहुंचकर पंचायतराज दिवस कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेंगे।
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह प्रात: 11 बजे रीवा से प्रस्थान कर ग्राम पंचायत जरहा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद वे दोपहर 2 बजे ग्राम जरहा से प्रस्थान कर रीवा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री सिंह 24 अप्रैल को प्रात: 10 बजे एसएएफ मैदान पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद केन्द्रीय मंत्री सिंह दोपहर 2 बजे कार द्वारा प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे। वे प्रयागराज रेलवे स्टेशन से रात 11.10 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।