उप्र उपचुनाव : रामपुर की स्वार सीट पर नौ और मीरजापुर की छानबे सीट पर 13 उम्मीदवार

Share

20HREG408 उप्र उपचुनाव : रामपुर की स्वार सीट पर नौ और मीरजापुर की छानबे सीट पर 13 उम्मीदवार

-नामांकन के अंतिम दिन दोनों सीटों पर 13 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा

लखनऊ, 20 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की दो सीटों (रामपुर की स्वार और मीरजापुर की छानबे सीट) पर उपचुनाव हो रहे हैं। दोनों सीटों पर कुल 22 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। इनमें रामपुर की स्वार सीट से नौ और मीरजापुर की छानबे सीट से 13 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया है।

नामांकन के अंतिम दिन यानि गुरुवार को स्वार सीट से सत्तारुढ़ भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) के उम्मीदवार शफीक अहमद और सपा की अनुराधा चौहान समेत छह उम्मीदवारों ने नामांकन किया।

वहीं छानबे सीट पर अपना दल (सोनेलाल) की रिंकी सिंह समेत सात उम्मीदवारों ने आज पर्चा दाखिल किया। इस तरह नामांकन के अंतिम दिन दोनों सीटों पर कुल 13 पर्चे दाखिल हुए।

दोनों सीटों के लिए अब शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है। आगामी 10 मई को दोनों सीटों पर मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी।