25HREG64 प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
-धार्मिक स्थल के नाम पर पुनर्वास की भूमि पर किया था अतिक्रमण
नई टिहरी, 25 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस, प्रशासन और नगर पालिका ने होटल मैनेजमेंट संस्थान के निकट सेक्टर 31 में धार्मिक स्थल के नाम पर पुनर्वास विभाग की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को मय फोर्स हटाया। प्रशासन ने अतिक्रमण न बर्दाश्त करने की हिदायत दी।
नई टिहरी तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुनर्वास विभाग की भूमि पर हरीश राजपाल ने लंबे समय से धार्मिक स्थल की आड़ में अवैध कब्जा किया हुआ था। यह अवैध कब्जा 121 वर्ग मीटर भूमि पर किया गया था। पुनर्वास विभाग ने अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। इसे लेकर अतिक्रमणकारी को लगातार नोटिस भी जारी किये गये थे। मंगलवार को पुलिस फोर्स के साथ पुनर्वास विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में प्रशासन ने 121 वर्ग मीटर अतिक्रमित भूमि से अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अतिक्रमण को हटाया गया है। तहसीलदार ने कहा कि अतिक्रमण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।