चितरंजन पार्क के व्यापारी सहायक नगर आयुक्त से मिले, समायोजन की दिक्कतों को बताया

Share

10HREG367 चितरंजन पार्क के व्यापारी सहायक नगर आयुक्त से मिले, समायोजन की दिक्कतों को बताया

वाराणसी,10 मार्च (हि.स.)। दशाश्वमेध चितरंजन पार्क के समीप अतिक्रमण के खिलाफ चले अभियान में हटाई गई 35 गुमटियों के व्यापारियों ने शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय में सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला से मुलाकात की। व्यापारियों ने समायोजन में आ रही आर्थिक दिक्कतों को बताया और कहा कि दशाश्वमेध भवन में दुकान नही खरीद सकते।

बैठक में पूर्व पार्षद शंकर विशनानी ने सहायक नगर आयुक्त को बताया कि 1950 में पाकिस्तान छोड़कर हिंदुस्तान आए रिफ्यूजी को भारत सरकार ने वाराणसी के तमाम स्थानों पर बसाने का कार्य किया था। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर हमें उजाड़ देने का कार्य किया गया। व्यापारियों ने मांग किया कि हमें समायोजन के तहत वहां पर बसाने का काम किया जाए।

सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि उनकी मांग अफसरों के सामने रखा जाएगा। व्यवसायियों को बैंक से मुद्रा लोन योजना में आसान शर्तों और कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध भी कराया जाएगा। सहायक नगर आयुक्त ने दुकानदारों से आवंटन के लिए जल्द से जल्द आवेदन करने की अपील भी की।

प्रतिनिधि मंडल में दिलीप तुलस्यानी, त्रिलोकी रुपानी, श्रीचंद पंजवानी, महेश आहूजा, रमेश वाधवानी, हीरानंद बदलानी आदि शामिल रहे।