10HREG425 जनरल विपिन रावत के नाम पर बने पार्क का हुआ लोकार्पण
स्मार्ट सिटी ने किले की तलहटी में किया है पार्क का निर्माण
पर्यटकों को आकर्षित कर किले की खूबसूरती बढ़ाने का काम करेगी पार्क
झांसी,10 मार्च (हि. स.)। ऐतिहासिक झांसी किले की तलहटी में बनकर तैयार हुए नव निर्मित सीडीएस जनरल बिपिन रावत शहीद पार्क का शुक्रवार को लोकार्पण संपन्न हुआ। इस पार्क का निर्माण स्मार्ट सिटी झांसी ने किया है । पर्यटकों को आकर्षित करने के मकसद से इस पार्क का निर्माण किया गया है। लोकार्पण समारोह के अवसर पर झांसी के स्थानीय प्रशासनिक अफसर और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
पार्क के उद्घाटन समारोह के अवसर पर बुंदेलखंड की परंपरागत राई नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद भक्त प्रहलाद और होलिका पर्व पर आधारित नाटक का खुले आकाश के नीचे मंचन किया गया। इस नाटक के मंचन के बाद रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका और इसके बाद कथक नृत्य का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर झांसी के सांसद अनुराग शर्मा, डीएम रविंद्र कुमार सहित नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अफसर मौजूद और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।