दिन प्रतिदिन भयावाह होती जा रही जोशीमठ में भूधसाव की समस्याः जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति

Share

03HREG173 दिन प्रतिदिन भयावाह होती जा रही जोशीमठ में भूधसाव की समस्याः जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति

-बुधवार सड़क पर बैठ देंगे अनिश्चित कालीन धरना, करेंगे चक्का जाम

गोपेश्वर, 03 जनवरी (हि.स.)। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, संरक्षक अतुल सती और प्रवक्ता कमल रतूड़ी का कहना है कि जोशीमठ भूधसाव की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। हर दिन भवनों और जमीन में दरारें बढ़ती जा रही है।

लोग अब घरों के अंदर सोने से डरने लगे है और घरों के बाहर इस कड़कड़ाती ठंड में रात गुजारने के लिए मजबूर है। लेकिन शासन और प्रशासन इनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। जिले के जिलाधिकारी का मोबाइल बंद आ रहा है जोशीमठ एसडीएम छूट्टी पर चली गई है। एक मात्र तहसीलदार के भरोसे तीस हजार से अधिक की जनसंख्या वाले जोशीमठ के पीड़ितों को छोड़ा गया है इससे बड़ी शर्मसार बात और कुछ नहीं हो सकती है।

मंगलवार को देहरादून से मुलाकात के बाद गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि सोमवार की रात्रि में जोशीमठ में भू धसाव की स्थिति और भी भयावह हो गई है। सोमवार तक 584 भवन खतरे की जद में थे वहीं रात को यह संख्या बढ़ कर सात सौ तक पहुंच गई है। मारवाड़ी में जेपी कालोनी के पास सड़क एक से दो फीट तक धंस गई है। यहां एक खेत से पानी फव्वारा निकलने लगा है। इसी तरह जोशीमठ में टैक्सी स्टैंड के पास की सड़क भी धस गई है। कई होटल और भवनों में दरारें आ गई हैं। इस कारण इन लोगों को पूरी रात घर के बाहर गुजारनी पड़ी है।

कुछ परिवारों को नगर पालिका ने अपने गेस्ट हाउस में शिफ्ट किया गया है लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई राहत का कार्य शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए की त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवारों को कुछ सहायता राशि देकर अन्यत्र शिफ्ट करे ताकि लोगों का जीवन सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो बुधवार से जोशीमठ की जनता को साथ लेते हुए अनिश्चितकालीन चक्का जाम और सड़क पर बैठ कर धरना दिया जाएगा।