नगर निकाय चुनाव की आहट, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पर जोर

Share

30HREG333 नगर निकाय चुनाव की आहट, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पर जोर

—जिला निर्वाचन अधिकारी ने की पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा

वाराणसी, 30 नवम्बर (हि.स.)। नगर निकाय चुनाव के आहट के बीच जिला प्रशासन ने भी तैयारियों को अन्तिम रूप देना शुरू कर दिया है। बुधवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने कमिश्नरी समाभार में विधानसभा एवं लोकसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की।

समीक्षा बैठक में ईआरओ, एईआरओ, कम्प्यूटर आपरेटर तथा तहसील की टीम उपस्थित रही। जिलाधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न करने की चेतावनी देते हुए इसे सावधानी पूर्वक करने का निर्देश दिया। 18 प्लस के नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने के साथ-साथ 80 प्लस, दिव्यांग मतदाता, ट्रांसजेंडर तथा सेक्स वर्कर को मतदाता सूची में टैगिंग का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य की पहली प्राथमिकता मतदाता सूची का त्रुटि विहीन किया जाना है।

बैठक के दौरान कैंट विधानसभा में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बीएलओ को पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही करते हुए ड्यूटी पर भी अनुपस्थित पाये जाने की शिकायत पर बर्खास्त करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। इसके अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, जोनल अधिकारी प्रमिता सिंह, राजेश अग्रवाल, जिला उद्यान अधिकारी का एक दिन का वेतन बैठक में अनुपस्थित रहने पर काटने का निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया। तरुण गोपाल सुपरवाइजर जो कृषि विभाग में प्राविधिक सहायक हैं इनके विरुद्ध विभागीय दण्डात्मक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

डीएम ने ईआरओ तथा एईआरओ को बूथ पर जाकर बीएलओ के साथ पांच-पांच घरों में वोटरों का सत्यापन करने का निर्देश दिया। बैठक में एडीएम प्रशासन/ अपर जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।