दूरस्थ क्षेत्रों तक बढ़ा स्मैक का इस्तेमाल, बेतालघाट में एक दबोचा

Share

18HREG118 दूरस्थ क्षेत्रों तक बढ़ा स्मैक का इस्तेमाल, बेतालघाट में एक दबोचा

नैनीताल, 18 अक्टूबर (हि.स.)। पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों तक जानलेवा स्मैक का प्रयाेग बढ़ गया है। पुलिस ने आज व्यक्ति को एक नशा के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मंगलवार को जनपद की बेतालघाट पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान रामलीला मैदान के पास से अंकित कुमार निवासी निवासी बिनकोट वर्तमान निवासी मोती महल बेतालघाट बाजार के कब्जे से 2.9 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित ने बताया कि वह स्मैक पीने का आदी है। 2 महीने पहले वह नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आया है। उसके बाद भी उसकी स्मैक पीने की लत गई नही। अब वह स्मैक को मैदानी क्षेत्र से लाते है, और उसमें से कुछ बेच लेता है और कुछ स्वयं पीता है। पुलिस ने उस पर एनडीपीएस की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।