देहरादून, 20 सितम्बर (हि.स.)। 21 से 25 सितम्बर तक सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान राजधानी देहरादून में यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी।
मंगलवार को जानकारी देते हुए पुलिस प्रशासन ने बताया कि क्रिकेट स्टेडियम रायपुर जाने के लिए विभिन्न वाहनों पर यातायात व्यवस्था परिवर्तित की गई है जो क्रिकेट मैच प्रारंभ होने से तीन घंटे पहले लागू हो जाएगी। इसी यातायात व्यवस्था के तहत क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए प्रथम मार्ग सहस्त्रधारा क्रांसिग से लाडपुर से रायपुर बाजार से शिव मन्दिर से महाराणा प्रताप चौक से गेट नं. 03 क्रिकेट स्टेडियम पार्किंग करेंगे।
इसी प्रकार क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए द्वितीय मार्ग पुलिया नं. 06 से किद्दूवाला से शिवमन्दिर से महाराणा प्रताप चौक से गेट नं0 03 पार्किंग स्थल होगा। क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए तृतीय मार्ग रिंग रोड से आईटी पार्क से कर्षाली चौक से काले गांव होते हुए से मालदेवता रोड से महाराणा प्रताप चौक से गेट नंबर 3 पार्किंग स्थल बनाया गया है। थानो रोड से रायपुर स्टेडियम की ओर कोई वाहन नही आयेगा, मात्र टिकट दिखाये जाने पर स्टेडियम की ओर वाहन आने की अनुमति दी जायेगी, शेष सभी वाहन थानो चौक से डोईवाला की ओर परिवर्तित किये जायेंगे ।
इसी तरह से मालदेवता से रायपुर की ओर कोई वाहन नही आयेगा, मात्र स्टेडियम आने वाले वाहनो को आने दिया जायेगा। शेष वाहनों को काले गांव मोड़ से कृषाली चौक की ओर परिवर्तित किया जायेगा। चार पहिया वाहनों की पार्किंग स्टेडियम से दूर बनायी गयी है, दुपहिया वाहनों की पार्किंग क्रिकेट स्टेडियम के नजदीक बनायी गयी है अत: परेशानी से बचने के लिए दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया कि वह इस यातायात व्यवस्था को प्रचारित प्रसारित कर अपने लिए प्रयुक्त करें। इसी प्रकार गेट नं. 1 से अतिविशिष्ट कार्ड धारक एवं मीडिया का प्रवेश करेंगे जबकि गेट नं. 2 से अति विशिष्ट अतिथि, खिलाड़ी, अधिकारीगणो का प्रवेश करेंगे। गेट नं. 3 से आम आदमियों के लिए प्रवेश दिया जाएगा।
यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए पुलिया न. 06,शिव मन्दिर तिराहा, महाराणा प्रताप चौक, माल देवता रोड़ खाली आर्मी का मैदान,ऑर्डिनेंस फैक्टरी ग्राउण्ड तिराहा, थानों चौक,काले गांव तिराहा में बैरियर बनाए गए हैं।