तमंचा लिए घूम रहा दिल्ली का शख्स गिरफ्तार

Share

हरिद्वार, 20 सितंबर (हि.स.)। देसी तमंचा लिए घूम रहे दिल्ली निवासी एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर क्राइम हिस्ट्री खंगालने में जुटी है।

कोतवाली हरिद्वार पुलिस के मुताबिक जिले में पंचायत चुनावों के चलते अवैध नशीले पदार्थों व अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए नियमित चेकिंग के दौरान श्यामपुर थाना पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 315 बोर का एक देसी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।