रायबरेली : अवैध असलहों की तस्करी में वकील गिरफ्तार

Share

रायबरेली, 07 अगस्त (हि.स.)। दिन में वकालत और रात में अवैध असलहों की तस्करी करने वाले एक वकील को पुलिस ने रविवार को गिरफ़्तार किया है।

पुलिस के अनुसार वकालत के पेशे की आड़ में यह अपने अपराधों को अंजाम देता था और किसी को भनक भी नहीं लगती थी। वकालत पेशे में काम करते समय अपराधियों के सम्पर्क में आने के बाद वकील अपराधियों को असलहों की तस्करी करने लगा। पुलिस ने उसके पास से आठ तमंचा और कारतूस बरामद किया है। जबकि उसका एक सहयोगी मौके से फरार हो गया है। पुलिस को यह कामयाबी क्षेत्र के मनिरानपुर पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान मिली है।

कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि डीह थाना क्षेत्र के गांव जमुनिहा मजरे लोधवारी निवासी नरेंद्र बहादुर यादव पेशे से वकील है। वकालत के दौरान अपराधियों से सम्पर्क में आने के बाद उन्हे असलहों की आपूर्ति करने लगा। शनिवार की शाम को यह अपने साथी रामबाबू सोनी के साथ बाइक से असलहों की खेप लेकर जा रहा था। पुलिस ने जब उसे रोका और तलाशी लेनी चाही तो मौका पाकर रामबाबू मौके से भाग गया। जबकि वकील के पास झोले से आठ अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ है। इसके विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्जनों मामले पंजीकृत हैं।