उत्साह के साथ निकली होमगार्ड जवानों की मोटर साईकिल तिरंगा यात्रा

Share

हरिद्वार, 11 अगस्त (हि.स.)। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से बाइक, दो देशी तमंचे व दो जिंदा करतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

रुड़की पुलिस की एक टीम गश्त पर थी, इसी दौरान ढंढेरा क्षेत्र में दो युवक बाइक पर आते दिखायी दिए। पुलिस को देखते ही दोनों ने भागने की कोशिश की, किन्तु पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपने नाम देवेन्द्र व राजन निवासीगण रुड़की बताए। उन्होंने बताया कि जो बाइक उनसे बरामद हुई है उसे उन्होंने रुड़की बस स्टैण्ड के पास से चुराया था। इसके अलावा दोनों के पास से दो देशी तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।