हरिद्वार, 12 अगस्त (हि.स.)। बर्घिंगम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय बैडमिंटन टीम की स्वर्णिम सफलता से उत्साहित बीसीसी क्लब के खिलाड़ियों ने कोर्ट में एकत्र होकर पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन समेत भारतीय बैडमिंटन टीम के सभी खिलाड़ियों को उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन पर बधाई दी।
बीबीसी क्लब के खिलाड़ी भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि भारतीय बैडमिंटन टीम की कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय शटलरों का ऐतिहासिक प्रदर्शन व स्वर्णिम सफलता युवा पीढ़ी को नव प्रेरणा देने का कार्य करेगी। जिस प्रकार बैडमिंटन में प्रकाश पादुकोण, पुलेला गोपीचंद व साइना नेहवाल ने अपने प्रदर्शन से विश्व जगत में भारतीय बैडमिंटन को पहचान दी, अब पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन, के. श्रीकांत के स्वर्णिम प्रदर्शन से बैडमिंटन में यह जीत बैडमिंटन की दुनिया में भारत को शीर्ष पर स्थापित करने का कार्य करेगी। इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत भागीरथ बिन्दू स्थित अस्थायी बैडमिंटन कोर्ट पर खिलाडि़यों को तिरंगे वितरित किये।
बीसीसी क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर के छोटे राज्यों में बेहतर खेल सुविधाएं मिलने से वहां प्रतिभाएं अन्तरराष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं उत्तरी हरिद्वार में खेल सुविधाओं का अभाव है, जिस कारण युवा पीढ़ी को खेलों में आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि बीबीसी क्लब के खिलाडि़यों ने अपने निजी प्रयास से भागीरथ बिन्दु के निकट सिंचाई विभाग की भूमि पर तीन अस्थायी बैडमिंटन कोर्ट व लॉग जम्प का ट्रैक तैयार किया है, जिस पर क्षेत्र के सैकड़ों बच्चे, युवा, महिलाएं व बुजुर्ग सुबह-शाम खेलकर अपने को फिट रखने का प्रयास करते हैं।
इस अवसर परपरमेश्वर गोयल, कन्हैया गुप्ता, रमाकांत शर्मा, अंकेश भाटी, सीएमएस रावत, वरूण अग्रवाल, अमन अरोड़ा, रमन यादव, रमेश खरौला, नीरज शर्मा समेत अनेक खिलाड़ी शामिल रहे।