सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दिया देशभक्ति का संदेश
हरिद्वार, 12 अगस्त (हि.स.)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में 35यूके बटालियन के एनसीसी कैडेटों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एनसीसी कैडेट्स ने भगत सिंह चौक पहुंचकर शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात सभी कैडेटस एक रैली के रूप में देशभक्ति संगीत, उत्तराखण्ड लोकगीत व महापुरुषों की गाथाओं एवं स्वच्छता के संदेश के साथ नेहरू युवा केंद्र पहुंचे। जहां एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को एकता और अनुशासन के साथ-साथ देश प्रेम का सन्देश दिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि कर्नल पीएस सिकरवार और कर्नल सीबी राना ने सभी एएनओ, स्टाफ और कैडेटों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बधाई दी।