कानपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। चकेरी थाना क्षेत्र में असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर को रिवाल्वर लेकर दौड़ाने वाले दबंग को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। दबंग के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद हो गया है। विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपित को जेल भेजने की तैयारी में है।
सनिगवां पोस्ट ऑफिस में बलिया निवासी विशाल कुमार गुप्ता असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात है। उसका आरोप है कि शनिवार की दोपहर चकेरी के भाभा नगर निवासी देवी प्रसाद पाठक के बेटे आशुतोष पाठक का फोन आया। काम की व्यस्तता होने के चलते उसका फोन नहीं उठ सका। इस पर वह आफिस आया और भद्दी भद्दी गाली देने के साथ ही जान से मारने की नियत से रिवाल्वर तान दी। इस पर भागकर किसी तरह से जान बचाया, लेकिन वह बराबर गालियां देता रहा कि जहां पर पाऊंगा वहीं पर गोली मार दूंगा। पीड़ित पोस्ट मास्टर ने चकेरी थाना में तहरीर दी कि किसी भी समय मेरे साथ अनहोनी हो सकती है और ड्यूटी करना मेरे लिए मुश्किल हो रहा है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी दबंग की तलाश में जुट गई।
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने रविवार को बताया कि चकेरी पुलिस ने आरोपित दबंग को मय रिवाल्वर के गिरफ्तार कर लिया है। थाना में पूछताछ जारी है और विधिक कार्रवाई करते हुए जल्द जेल भेज दिया जाएगा।