मप्रः इटारसी में पटरी से उतरी कोयले से भरी मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला

Share

नर्मदापुरम/इटारसी, 29 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन के रिसीविंग यार्ड में बुधवार सुबह एक कोयले से भरी मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर गए। हालांकि, रेल कर्मियों की सजगता से समय पर मालगाड़ी को रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

जानकारी के मुताबिक, कोयले से लदी मालगाड़ी बुधवार सुबह लभगभ 9:30 बजे रिसीविंग यार्ड से रवाना हो हुई थी, तभी उसकी एक बोगी के पहिए बेपटरी हो गए। मौके पर मौजूद कैरिज एंड वेगन स्टाफ के टेक्नीशियन प्रकाश पाल एवं गौरव पंथी ने जब मालगाड़ी को डगमगाते देखा और पटरी पर पहियों के घर्षण की अजीब-सी आवाज सुनी तो उन्होंने लंबी दौड़ लगाकर ट्रेन रुकवाई। इस दौरान मालगाड़ी ने रफ्तार बहुत कम थी, जिससे ब्रेक लगते ही ट्रेन तत्काल रुक गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही तकनीकी दल मौके पर पहुंचा और तकनीकी सुधार के बाद मालगाड़ी को पटरी पर लाकर गंतव्य की ओर रवाना किया। यह हादसा मुख्य रेल ट्रैक से अलग हुआ, इसलिए रेल यातायात पर इसका कोई असर नहीं हुआ।