इग्नू का ऑनलाइन इंडक्शन कार्यक्रम हुआ

Share

नैनीताल, 30 जून (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के मुख्यालय स्थित डीएसबी परिसर में गुरुवार को इग्नू यानी इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय के जुलाई 2021 तथा जनवरी 2022 के सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर इग्नू के उप निदेशक डॉ. रंजन कर ने कहा कि इग्नू विश्व का विश्वविद्यालय है। इसके केंद्र विदेशों में भी है। इग्नू के माध्यम से 1995 से अब तक लाख विद्यार्थी स्तरीय शिक्षा ग्रहण कर चुके है। इग्नू को तीन बार एक्सीलेंस अवार्ड मिल चुका है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डीएसबी परिसर के समन्वयक प्रो. ललित तिवारी, इग्नू के सहायक निदेशक डॉ. जगदम्बा प्रसाद ने भी विचार रखे और बताया कि इस वर्ष की परिक्षा 22 जुलाई से 5 सितंबर तक होगी, तथा असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि आज 30 जून है। इस वर्ष परिसर में 178 विद्यार्थियों ने नया प्रवेश लिया है। कार्यक्रम में डॉ. नवीन पांडे, नंदाबल्लभ पालीवाल, अमन थापा, ऋत्विक शर्मा, आशुतोष जोशी, अदिति व रुहान सहित कई विद्यार्थी उपस्थित रहे।