टेस्ट क्रिकेट में छक्कों का शतक लगाने और 100 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बने बेन स्टोक्स

Share

लीड्स, 25 जून (हि.स.)। इंग्लैंड के ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स अब पहले टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने 100 छक्के लगाए हैं और 100 विकेट लिए हैं।

स्टार इंग्लिश ऑलराउंडर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले में तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

पहली पारी में स्टोक्स ने 13 गेंदों में 18 रन की छोटी पारी खेली, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। अपनी छोटी सी पारी में छक्का लगाकर स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्कों के आंकड़े तक पहुंचे। 81 टेस्ट में स्टोक्स पहले ही 32.67 के औसत और 3.29 के इकॉनमी रेट से 177 विकेट ले चुके हैं।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट पर 264 बनाए लिए हैं। जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 130 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ जेमी ओवर्टन 89 रन बनाकर नाबाद हैं।

इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 329 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने 109 और टॉम ब्लंडेन ने 55 रन बनाए।