अशोकनगर,24 जून(हि.स.)। नगरीय निकाय चुनाव के चलते यहां वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के साथ पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत एसपी को की गई है।
आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी जयेन्द्र सोमवंशी ने बताया कि गुरुवार की रात 12 बजे के करीब वार्ड प्रत्याशी सत्येन्द्र चंदेल के साथ देहात पुलिस के प्रधान आरक्षक नीरज कुशवाह और अन्य आरक्षक के द्वारा मारपीट की गई। आरोप लगाते हुए कहा गया कि प्रत्याशी चंदेल जब रात्रि में एक शादी समारोह से लौटकर घर जा रहे थे, तभी उनको रोककर उनके साथ गाली गलोंच कर मारपीट की गई। पार्टी के प्रभारी ने आरोप लगाया कि प्रत्याशी के साथ मारपीट करने वाला प्रधान आरक्षक और आरक्षक नशे में धुत थे, जिनके द्वारा मारपीट की गई।
आम आदमी पार्टी के जिला चुनाव प्रभारी जयेन्द्र सोमवंशी और पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा एसपी से शिकायत करते हुए आरोपित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।