अनूपपुर: जैतहरी में 2 दिनों में दिखे तीन भालू, वन विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की दी हिदायत

Share

अनूपपुर, 31 मई (हि.स.)। जैतहरी के गोबरीघाट में मंगलवार की सुबह एक भालू देखा गया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने भालू का वीडियो भी बनाया हैं। जैतहरी में 2 दिनों में लगातार तीन भालुओं को देखा जा चुका है। इससे पहले 30 मई की शाम को मोजर बेयर प्लांरट के पास दो भालुओं को देखा गया था।

वन विभाग के अनुसार मादा भालू के दो बच्चे हैं। जो बड़े हो गए हैं। अपनी मां के साथ ही दोनों जैतहरी के आस-पास के जंगलों में विचरण करते हुए कभी-कभी शहर के अंदर आ जाते हैं। जिले के अमरकंटक व अन्य वन परिक्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में जानवरों की सक्रियता बढ़ी हैं। भालुओं की सक्रियता बढ़ने से आसपास के ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है।

ज्ञात हो कि 16 मार्च को भालू ने जैतहरी के ही रहने वाले पर हमला कर दिया था। जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने भालू को खदेड़ कर जंगल की ओर भगाया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने लोगों को सक्रिय रहने की हिदायत दी और जंगल की ओर नहीं जाने की बात कही हैं।