औरैया : पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

Share

औरैया, 22 मई (हि.स.)। अपर मुख्य सचिव गृह एवं पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन पाताल के तहत औरैया पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। इस दौरान पुलिस ने 3 अभियुक्तों को 45 निर्मित एवं अर्द्ध निर्मित अवैध असलाह, 19 कारतूस व असलहा बनाने को उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कोतवाली औरैया परिसर में रविवार को एक वार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बिधूना के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना बेला पुलिस द्वारा जनपद में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। जिसमें 45 निर्मित विभिन्न प्रकार के अर्ध निर्मित एवं असलाह बनाने के उपकरण 19 कारतूस सहित अवैध शस्त्र निर्माण करने वाले तीन अभियुक्तों व तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 मई को थाना बेला व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बेला के अंतर्गत बेला बिधूना मार्ग पर धन्ना पुरवा के पास घने जंगल में असलाह फैक्ट्री संचालित हो रही थी। पुलिस ने सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा भारी मात्रा में रंगीन तमंचे बरामद किए हैं। बताया कि पूछताछ में युवकों ने जानकारी दी वह लोग अवैध असलहे की तस्करी करते हैं। यह असलहै 5 से 6 हजार तक में बिक्री होते हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान के दौरान मुख्य अभियुक्त रामदुलारे शर्मा निवासी भटपुरा एरवाकटरा हाल पता नंगला भागा थाना भरथना जनपद इटावा, प्रदीप कुमार निवासी दखलीपुर थाना फफूंद एवं शुगर सिंह पुत्र सोबरन सिंह निवासी काजल मारबल थाना दिबियापुर को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में यह लोग रहे शामिल

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में निरीक्षक सत्येंद्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी, हेड कांस्टेबल प्रवीण यादव, रूपेंद्र कुमार, संजय कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार, प्रभात मणि त्रिपाठी, अमित कुमार, सुबोध कुमार, ललित कुमार, विवेक कुमार एवं धर्मेंद्र शर्मा के अलावा थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम, उप निरीक्षक राजपाल सिंह, हेड कांस्टेबल मदन सिंह, कांस्टेबल वीर सिंह, विपिन कुमार एवं राशिद खान शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम में शामिल टीम को 15 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।