फिरोजाबाद, 03 अप्रैल (हि.स.)। योगी सरकार में नवनियुक्त पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री ठा. जयवीर रविवार को पहली बार फिरोजाबाद पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कानून का राज, समग्र विकास और लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ यही सरकार की प्राथमिकता है।
पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि योगी जीने 5 साल में जनता के बीच जनता के बीच जो लोकप्रियता हासिल की है उसी का परिणाम है कि जनता ने पुनः प्रदेश में योगी जी की सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि आगरा सहित प्रदेश के जो ऐतिहासिक, धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहर हैं उन्हें संजोकर, संवारकर उन्हें आधुनिक रूप देना। प्रदेश में जितने भी धार्मिक स्थल है उन्हें सरकार ने विकसित करने का काम किया है अब सरकार ने मुझ पर यह भरोसा जताया है और मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
मंत्री के पहली बार जनपद आने पर जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने मंच सजा कर उनका स्वागत किया गया। नगला मिर्जा, बौद्ध नगर के सामने हाईवे पर पूर्व सांसद प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष केशव देव शंखवार, महानगर मंत्री कैलाश बाबू ओझा, वरिष्ठ भाजपा नेता भगवानदास शंखवार आदि ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस मौके पर कबीना मंत्री ने पूर्व सांसद प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर के चरण स्पर्श कर मंत्री होने के साथ ही संस्कारित भाजपा कार्यकर्ता होने का परिचय प्रस्तुत किया।