देवरिया : स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था सीआरपीएफ के हाथ

Share

देवरिया, 04 मार्च (हि.स.)। जनपद के महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में ईवीएम को रखने के लिए स्ट्रांग रूम बनया गया है। इसकी सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ के साथ स्थानीय पुलिस ने संभाल रखा है।

गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से छठे चरण का मतदान सम्पन्न हुआ है। ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन ने महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में स्ट्रांग रूम को बनाया है। इसकी सुरक्षा में सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की ड्यूटी लगाई गयी है।

डीआईजी श्रीपति मिश्रा ने बताया कि महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम ईवीएम को रखा गया है। यहां पर सीआरपीएफ एक कम्पनी और बाहरी सुरक्षा के लिए एक इंस्पेक्टर, दो दरोगा, 20 कांस्टेबल, दो गार्ड मोर्चा संभाले हुए हैं। जहां सभी की शिफ्ट में ड्यूटी चल रही है। सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं।