राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का किया जाये निस्तारण : जिला जज

Share

प्रतापगढ़, 04 मार्च (हि. स.)। जनपद न्यायाधीश संजय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण कराये जाने के लिए बैठक की गयी। इसमें न्यायाधीश ने कहा कि 12 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते योग्य आपराधिक मामले, धारा-138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम, वसूली मोटर दुर्घटना मामले, वैवाहिक मामले, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, विद्युत एवं जल बिल (अश्मनीय वादों को छोड़कर) सिविल वाद एवं राजस्व वाद आदि निस्तारण योग्य मामलों का निस्तारण किया जायेगा।

जिला जज ने न्यायिक अधिकारियों से कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर करायें, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।

पीठासीन अधिकारी एमएसीटी रोहित सिन्हा ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में प्री ट्रायल बैठक की गयी। इसमें पीठासीन अधिकारी ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों को पक्षकारों की सहमति व सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक मुकदमों का निपटारा कराने में सहयोग की बात कही।