– 7 मार्च से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष, कोरोना संक्रमण के चलते नहीं हो पा रहा था नियमित टीकाकरण
मुरादाबाद, 04 मार्च (हि.स.)। जनपद में सात मार्च से मिशन इंद्रधनुष शुरू होगा। इसके तहत जिले में 7972 गर्भवती महिलाओं को और 24898 बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। कोरोना संक्रमण की वजह से स्वास्थ्य विभाग लम्बे समय से नियमित टीकाकरण नहीं कर पा रहा है। जिसके चलते सात मार्च से जिले में मिशन इंद्रधनुष चलाया जाएगा। इसमें उन बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा, जो कोरोना संक्रमण के चलते टीका नहीं लगवा पाए हैं।
एसीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि तीन चरणों में मिशन इंद्रधनुष जिले में संचालित किया जाना है। पहले चरण में 07 मार्च से टीकाकरण का काम किया जाएगा, जो कि 15 मार्च तक होगा। इसके बाद दूसरे चरण में 04 अप्रैल से और तीसरे चरण में 02 मई से टीकाकरण का काम स्वास्थ्य विभाग करेगा। विभाग की ओर से 24 से 29 जनवरी तक सर्वे कराया गया था। इसमें उन गर्भवती महिलाओं और बच्चों को चिन्हित किया गया, जिनका समय से टीकाकरण नहीं हो पाया है। इसके बाद विभाग की ओर से 24 से 26 फरवरी को दोबारा सर्वे कराकर रिव्यू किया गया।
असिस्टेंट डिविजनल कार्डिनेटर सीफार प्रिया शर्मा ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत जिले में 7972 गर्भवती महिलाएं और 24898 बच्चों को चिन्हित किया गया है। इसमें गर्भवती महिलाओं को टिटनेस व डिफथीरिया का टीका लगाया जाएगा। वहीं, बच्चों को टीबी से बचाव, काली खांसी, गला घोंटू, पोलियो, रोटा डायरिया, खसरा आदि से बचाने के लिए टीका लगाया जाएगा। जिले की 77 एएनएम को उनके क्षेत्र में टीकाकरण का काम पूरा कराने की जिम्मेदारी दे दी गई है। स्वास्थ्य विभाग को तीन चरणों में चलने वाले इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करना होगा।